बदायूं:जिले में सरकार स्वास्थ्य विभाग को सुधारने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन जिले में अफसरों की लापरवाही से सारी योजना में पलीता लग जाता है. जिले में सिप्रो फ्लोक्सासिन नामक दवा का सैम्पल फेल हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह दवा एक लाख लोगों को बांटी जा चुकी है.
- जिले में सिप्रो फ्लोक्सासिन नामक दवा का नमूना फेल गया है.
- यह दवा एक लाख लोगों में बांटी जा चुकी है.
- कॉरपोरेशन ने जब इसकी सैंपलिंग कराई थी तो ये दवा जांच में सही पाई गई थी.
- ड्रग विभाग ने इसकी सैंपलिंग कराई तो यह दवा फेल हो गई.
- इन दवाओं को यूपीएमएससी की ओर से 3 महीने पहले जिले में सप्लाई की गई थी.
- उस समय जिले में संक्रामक रोग फैले हुए थे और दवाओं की खपत जल्दी हो गई थी.
- इसका नमूना फेल होने के बाद अब किसी के पास कोई जवाब नहीं बचा है.
- ऐसे में सवाल उठता है कि अगर दवा से किसी को रिएक्शन हो जाता है तो जिम्मेदार कौन होगा.