बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जरसैनी में करंट की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बोरिंग करते समय पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टच हो गई, जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए. घटना से इलाके में कोहराम मच गया.
बदायूं: बोरिंग कर रहे मजदूर करंट से झुलसे, इलाज जारी - बदायूं समाचार
यूपी के बदायूं में बोरिंग कर रहे दो मजदूर घायल हो गये. ये दोनों जरसैनी गांव में बोरिंग कर रहे थे तभी इनकी पाइप ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार से टच हो गया, जिससे वे करंट की चपेट में आ गये.
करंट से दो मजदूर घायल
इसे भी पढ़ें:-बदायूं में दीवार गिरने से 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल, अलीगढ़ रेफर
क्या है पूरा मामला
- मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के जरसैनी गांव का है.
- बोरिंग करते समय पाइप हाईटेंशन के तार से टच हो गई, जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए.
- घायल मजदूर गिरधरपुर गांव के निवासी योगेंद्र और अमरपाल प्रसाद बोरिंग का काम करते हैं.
- सूचना गांव में फैली तो गांव के लोग दौड़ पड़े, आनन-फानन में मामले की सूचना एंबुलेंस को दी.
- सूचना के डेढ़ घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायलों को उपचार के लिए भेजा.