बदायूं: मतदानकी तारीख नजदीक आते-आते यूपी विधानसभा चुनाव 2022 रोमांचक होता जा रहा है. बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र कुनाल यादव राष्ट्रीय परिवर्तन दल से इस बार प्रत्याशी हैं. उनके मैदान में उतरने से अन्य दलों के राजनीतिक समीकरण डामाडोल हो गए हैं.
सहसवान सीट से बीजेपी ने डीके भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने वर्तमान विधायक ओमकार सिंह यादव के पुत्र बृजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है. इलाके के बाहुबली नेता डीपी यादव ने अपने पुत्र कुनाल यादव को यहां से उतारा है. बीएसपी ने मुस्लिम नेता मुसर्रत अली को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ डीपी यादव ने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान बदायू लोकसभा सीट से कर दिया है. इस कारण विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समीकरण गड़बड़ाते नजर आ रहे हैं.
सहसवान विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र कुनाल यादव के आने से इस सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. इस सीट पर 2017 की मोदी लहर में भी भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई थी. सहसवान जनपद की यह एक ऐसी इकलौती सीट है जिस पर 2017 में भी समाजवादी पार्टी ने अपना परचम फहराया था. सहसवान विधानसभा सीट को जीतने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और गृहमंत्री अमित शाह भी यहां का दौरा कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद इस सीट पर अभी भी त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनी हुई है. डीपी यादव के बेटे कुनाल यादव के इस सीट पर प्रत्याशी बनने के बाद सारे राजनीतिक समीकरण डगमगा गए हैं.