बदायूं: मंगल बाजार में राष्ट्रीय परिवर्तन दल (Rashtriya Parivartan Dal) का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए पार्टी का साथ दें. कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा. मैंने शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कॉलेज खोले. किसानों की मदद को बिसौली में शुगर मिल की स्थापना की.
बदायूं में डीपी यादव ने कहा कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी को खत्म करते हुए आम लोगों को राहत देने का काम किया. शिक्षा ही समाज में आपके स्तर को ऊंचा ले जाएगी. राष्ट्रीय परिवर्तन दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.