बदायूं: जनपद के जिला महिला अस्पताल में भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां के एमएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर विभोर बंसल से बीजेपी नेता ने बदसलूकी की और उनपर शराब पिए होने का आरोप लगाया. आरोपों से आहत होकर डॉक्टर विभोर बंसल ने एमएनसीयू वार्ड में काम करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें एमएनसीयू वार्ड से कार्यमुक्त कर दें.
बदायूं: बीजेपी नेता की दबंगई, डॉक्टर ने MNCU वार्ड में काम करने से किया मना - बदायूं की खबर
यूपी के बदायूं में जिला महिला अस्पताल में एमएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर और बीजेपी नेता की कहासुनी हो गई. बीजेपी नेता ने डॉक्टर पर शराब पिए होने का आरोप लगाया है. इससे आहत होकर डॉक्टर विभोर बंसल ने एमएनसीयू वार्ड में काम करने से मना कर दिया है.
बीजेपी नेता की दबंगई.
इसी बात को लेकर डॉक्टर ने आहत होकर एमएनसीयू वार्ड में काम करने से मना कर दिया है. डॉक्टर विभोर बंसल ने सीएमओ से गुजारिश की है कि वो उन्हें एमएनसीयू वार्ड से कार्यमुक्त कर दें.
एक मामला संज्ञान में आया था. जिसमें डॉक्टर और एक नेता का विवाद हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया था कि डॉक्टर नशे में है, लेकिन मेडिकल में शराब की पुष्टि नहीं हुई है.
-यशपाल सिंह, सीएमओ