बदायूं: सरकार की लाख पाबंदियों के बाद भी भ्रूण हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्राइवेट नर्सिंग होम संचालक गुपचुप तरीके से सरकार की पाबंदियों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. बदायूं में डॉ. स्वंतंत्रवाला अग्रवाल का निजी प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित हो रहा है. यहां के डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें डॉक्टर अबॉर्शन के नाम पर पैसे मांगती नजर आ रही है.
बदायूं: प्राइवेट नर्सिंग होम में गर्भपात के पैसे मांगने का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला डॉक्टर की ओर से गर्भपात के लिए पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, यह वायरल वीडियो एक महिला और डॉक्टर के बीच हो रही है. इसमें बच्चे के अबॉर्शन के संबंध में महिला जानकारी ले रही है. वहीं डॉक्टर ने तीन महीने के भ्रूण का अबॉर्शन करने के लिए 10 हजार रुपए की फीस मांगी.
बता दें कि सरकार ने गर्भपात के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कड़े नियम बना रखे हैं, लेकिन वीडियो में डॉक्टर सभी नियमों की अनदेखी करते हुए गर्भपात करने के लिए तत्काल तैयार है. वहीं इस मामले में सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जाँच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.