उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः गंदगी मिलने पर डीएम ने सफाईकर्मी को किया निलंबित, एडीओ का रोका वेतन - बदायूं में डीएम ने एडीओ का रोका वेतन

बदायूं जिले में शुक्रवार को डीएम कुमार प्रशांत ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव में गंदगी मिलने पर डीएम ने सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया. वहीं एडीओ और पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है. डीएम की इस कार्रवाई के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

etv bharat
निरीक्षण

By

Published : Aug 28, 2020, 9:11 PM IST

बदायूंः डीएम ने शुक्रवार को विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के मलेरिया प्रभावित ग्राम भूरीपुर कुसैना और अमृतपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव में गंदगी मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया और सफाईकर्मी को निलंबित करने के आदेश दे दिए. वहीं, एडीओ और पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है.

मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर आरडीटी और स्लाइड के माध्यम से मलेरिया की जांच की जा रही है. संक्रमित व्यक्तियों को दवा दी जा रही है. डीएम कुमार प्रशान्त ने जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, डीपीआरओ डाॅ. शरनजीत के साथ विकासखण्ड सालारपुर अन्तर्गत मलेरिया प्रभावित ग्राम भूरीपुर कुसैना और अमृतपुर का निरीक्षण किया.

गांव में चारों ओर गंदगी मिलने, कहीं जल-भराव तो कहीं सड़कों पर गंदगी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया. उन्होंने स्थानीय लोगों से सफाई कर्मचारी के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि नियमित सफाई करने नहीं आता है, जिसकी वजह से गांव में गंदगी फैली हुई है. डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत खालिद अली और सचिव सुधीर कुमार के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. साथ ही सफाई कर्मचारी धनवीर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

इस गांव में पीएफ के 51 और पीवी के 23 मलेरिया धनात्मक रोगी हैं. इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय को जाने के लिए रास्ता नहीं है. प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि डेढ़ साल से मिड-डे-मील भी बन रहा है. डीएम ने लेखपाल और ग्राम प्रधान को व्यवस्थाओं की पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी है.

इसके बाद डीएम ने अमृतपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण किया. डीएम ने चिकित्सा टीम से मलेरिया संक्रमितों को दी जाने वाली दवाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार में जानकारी ली. इस गांव में पीएफ के 36 और पीवी के 41 मलेरिया धनात्मक रोगी हैं. डीएम ने प्रभावित परिवार के लिए माॅस्कीटो क्वाइल्स और मच्छरदानी वितरित की. डीएम ने निर्देश दिए कि संक्रामक रोग फैलने से रोकने के लिए फाॅगिंग कराएं और ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोली वितरित की जाए.

इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि ये बीमारियों का दौर है. इसमें विशेष सर्तकता बरतने की ज़रूरत है. कहीं भी जल-भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाए. घर और दुकानों के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें, गढ्डों में पानी इकट्ठा न होने पाए. अन्यथा बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनपने लगते हैं. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, बीमारियों से बचने के लिए नियमों का स्वयं भी पालन करें एवं दूसरों को भी कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details