बदायूंः डीएम ने शुक्रवार को विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के मलेरिया प्रभावित ग्राम भूरीपुर कुसैना और अमृतपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव में गंदगी मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया और सफाईकर्मी को निलंबित करने के आदेश दे दिए. वहीं, एडीओ और पंचायत सचिव का वेतन रोक दिया है.
मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर आरडीटी और स्लाइड के माध्यम से मलेरिया की जांच की जा रही है. संक्रमित व्यक्तियों को दवा दी जा रही है. डीएम कुमार प्रशान्त ने जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, डीपीआरओ डाॅ. शरनजीत के साथ विकासखण्ड सालारपुर अन्तर्गत मलेरिया प्रभावित ग्राम भूरीपुर कुसैना और अमृतपुर का निरीक्षण किया.
गांव में चारों ओर गंदगी मिलने, कहीं जल-भराव तो कहीं सड़कों पर गंदगी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया. उन्होंने स्थानीय लोगों से सफाई कर्मचारी के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि नियमित सफाई करने नहीं आता है, जिसकी वजह से गांव में गंदगी फैली हुई है. डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत खालिद अली और सचिव सुधीर कुमार के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. साथ ही सफाई कर्मचारी धनवीर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.