बदायूं: जिले के डीएम कुमार प्रशांत ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको पता लगा कि जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स काफी टाइम से गायब है, जिसके बाद उन्होंने दोनों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
जिला अस्पताल मेंं बने आइसोलेशन वार्ड का डीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस मौके पर उनके साथ सीएमओ भी थे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद वो क्वारंटाइन वार्ड में पहुंचे. जहां लोगों को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने ड्यूटी चार्ट भी देखा. सीएमएस ने बताया कि एक डॉक्टर और नर्स काफी लंबे समय से गायब हैं, जिसके बाद उन्होंने दोनों का वेतन रोक कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
बदायूं: डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टर और नर्स पर FIR का आदेश - क्वारंटाइन वार्ड का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के बदायूं में डीएम ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने लंबे समय से गायब एक डॉक्टर और नर्स का वेतन रोक कर FIR दर्ज कराने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड का भी जायजा लिया.
डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन वार्ड का निरीक्षण किया है. इस मौके पर सीएमएस के द्वारा अवगत कराया गया कि एक डॉक्टर और नर्स काफी लंबे समय से गायब हैं. उनका वेतन रोकने का आदेश दिया है. साथ ही एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.
कुमार प्रशान्त, डीएम, बदायूं