उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में डीएम ने खाद केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा- नहीं होगी खाद की कमी - इफको ई-बाजार दातागंज

यूपी के बदायूं में डीएम कुमार प्रशान्त ने मण्डी समिति के पास बने IFFCO किसान सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कई केंद्रों का निरीक्षण किया.

etv bharat
डीएम ने किया निरीक्षण.

By

Published : Aug 18, 2020, 8:25 PM IST

बदायूं:जनपद में किसानों को यूरिया मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और एसएसपी ने संकल्प शर्मा के साथ मण्डी समिति के पास बने IFFCO किसान सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया.

जिले में किसानों को खाद की किल्लत हो रही है. इसी के चलते डीएम ने मंगलावार को शहर के खाद केंद्र और IFFCO ई-बाजार दातागंज, समरेर साधन सहकारी समिति लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है.

किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है. पाॅस मशीन से वितरण होने से थोड़ा समय लग रहा है. धैर्य रखें, सबको यूरिया मिलेगा. किसी अफवाह पर ध्यान न दें. 45 किलो के यूरिया के बैग की कीमत 266.50 रुपये है. इसी दर से किसान यूरिया खरीदें. यूरिया की ओवर रेटिंग और कालाबाजारी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि दुकानदार पॉस मशीन से ही यूरिया की बिक्री करें. दुकानों को जल्द खोलें, जिससे कृषकों को दुविधा का सामना न करना पड़े.

IFFCO ई-बाजार दातागंज पर दुकानदार डीएम को स्टाॅक और वितरण रजिस्टर नहीं दिखा सके. जिस रजिस्टर में यूरिया की बिक्री दर्ज की जा रही थी, उसमें न तो तारीख दर्ज थी और न ही यूरिया का दाम लिखा था. इसके अलावा समरेर साधन सहकारी समिति लिमिटेड में यूरिया पर्याप्त मात्रा में मौजूद होने के बावजूद किसानों को यूरिया वितरित नहीं किया जा रहा था. यहां दुकानदार डीएम के निरीक्षण के समय मौजूद नहीं था. डीएम के आने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दुकानदार मौके पर पहुंचा.

डीएम ने स्टाॅक रूम खुलवाकर देखा था. यूरिया पर्याप्त मात्रा में पाई गई. डीएम ने IFFCO ई-बाजार दातागंज और समरेर साधन सहकारी समिति लिमिटेड के दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए एफआईआर की कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार और एआर कोआपरेटिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details