बदायूं :जिला अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए शव वाहन तक उपलब्ध नहीं हो पाया. इस कारण मृत व्यक्ति के शव को रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा. रिक्शे पर शव ले जाने का वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी ने सीएमएस से जबाब तलब किया है.
बदायूं : DM ने सीएमएस को जारी किया कारण बताओ नोटिस - जिलाधिकारी कुमार प्रशांत
यूपी के बदायूं में जिला अस्पताल की लापरवाही के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर डीएम कुमार प्रशांत ने संज्ञान ली है. इस संबध में सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृत्यु के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. मृतक के परिजनों ने अगले दिन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने हेतु शव वाहन की मांग की, लेकिन अस्पताल कर्मियों द्वारा शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. थक-हारकर मृतक के परिजन शव को रिक्शे पर लादकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े होने लगे.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. उसके परिजन शव को रिक्शे से ले गए थे. जिला अस्पताल में दो शव वाहन हैं. किन कारणों से शव वाहन उपलब्ध नहीं करवाया गया. इसकी जांच करवाई जाएगी. सीएमएस छुट्टी पर थे. कार्यवाहक सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. आगे से ऐसी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए.