बदायूं:जिला स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी के इस कदम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलता नजर आ रहा है. जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. वीडियो में गुजरात की एक कंपनी के कर्मचारी सेनेटरी नैपकिन सप्लाई करने को लेकर डीपीएम से डील कर रहे हैं, जिसमें कमीशन की बात भी की जा रही है. वीडियो को देखकर लगता है कि यह कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ही बनाया गया है. जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.