बदायूंः डीएम कुमार प्रशांत गुरुवार को बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किए. इस दौरान वे कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिले के बाढ़ क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं होनी चाहिए. साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए विशेष प्रबंध तैयार रखें. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, सस्ता खाद्यान्न और दवाई आदि आवश्यक व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए.
गुरुवार को डीएम कुमार प्रशांत बाढ़ संभावित गांवों का जायजा लेने निकले. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी पर बने बांधों और चौकियों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ चैकियां सक्रिय रहें. बाढ़ चौकियों पर लेखपाल पुलिस चिकित्सकों एवं बाढ़ खण्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घण्टे की लगाई जाए.