बदायूं: शहर की खेड़ा नवादा चौकी इलाके में शराबी बारातियों ने जमकर हंगामा काटा. जब उधर से गुजर रहे डीएम के काफिले की निगाह हंगामें पर पड़ी, तो डीएम ने स्वयं बरातियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन शराब के नशे में चूर बाराती हंगामा करते रहे. जिसके बाद डीएम ने एक बाराती को चाटा मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाराती कर रहे थे रोड पर बबाल, गुस्साए DM ने जड़ा चाटा, वीडियो वायरल - badaun khabar
बदायूं DM कुमार प्रशांत सोमवार शाम वजीरगंज में यौन शोषण के एक मामले की जांच के बाद वापस आ रहे थे. इसी दौरान खेड़ा नवादा चौकी इलाके में नशे में धुत युवक ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर रहे थे. बीच-बचाव करने गुस्साए डीएम ने एक युवक को चाटा मार दिया, घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानिए पूरा मामला...
ऐसे में पुलिस एक युवक को पकड़कर पास में ही स्थित पुलिस चौकी में ले आई. जिसके साथ-साथ अन्य बाराती भी चौकी पर आ गए और हंगामा करने लगे. मौके पर डीएम ने उनमें से एक युवक को चाटा मार दिया. घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया. इस दौरान घटनास्थल पर जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
गौरतलब है कि बारात शहर के ब्रह्मपुर इलाके से खेड़ा नवादा जा रही थी. रास्ते में एक ट्रक वाले से बारातियों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद बाराती ट्रक ड्राइवर को उतारकर पीटने लगे. इतने में डीएम का काफिला उधर से निकला. रोड पर लगे जाम को काफिले में तैनात सिपाही खुलवाने का प्रयास करने लगे तथा बमुश्किल बारातियों के चुंगल से ट्रक ड्राइवर को छुड़ाया, तभी यह घटना घटित हो गई. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.