बदायूंः ठंड के चलते डीएम कुमार प्रशांत ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम सबसे पहले आयुष्मान वार्ड पहुंचे और वहां की व्यवस्था को चेक किया. इसके बाद जनरल वार्ड में पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना. उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें अस्पताल में खाना और कंबल आदि मिल रहा है या नहीं.
वहीं अस्पताल के अंदर एक कर्मचारी की बाइक खड़ी देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और तुरंत बाइक को चौकी भेजने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिया कि वो अस्पताल के अंदर किसी की बाइक न खड़ी होने दें. डीएम ने अस्पताल में मरीजों के कंबल की व्यवस्था करने का आदेश दिया और उनके तीमारदार को भी कंबल देने के लिए कहा.