उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूः ठंड के चलते डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों को कंबल देने का दिया निर्देश - डीएम कुमार प्रशांत

यूपी के बदायूं में डीएम ने ठंड के चलते जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में खामियों को लेकर डीएम ने प्रभारी सीएमएस को सुधारने के निर्देश दिया और मरीजों से हालचाल पूछा.

etv bharat
डीएम कुमार प्रशांत

By

Published : Dec 24, 2019, 2:25 PM IST

बदायूंः ठंड के चलते डीएम कुमार प्रशांत ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम सबसे पहले आयुष्मान वार्ड पहुंचे और वहां की व्यवस्था को चेक किया. इसके बाद जनरल वार्ड में पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना. उन्होंने मरीजों से पूछा कि उन्हें अस्पताल में खाना और कंबल आदि मिल रहा है या नहीं.

ठंड के चलते डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण.


वहीं अस्पताल के अंदर एक कर्मचारी की बाइक खड़ी देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और तुरंत बाइक को चौकी भेजने के निर्देश दिए. वहीं डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिया कि वो अस्पताल के अंदर किसी की बाइक न खड़ी होने दें. डीएम ने अस्पताल में मरीजों के कंबल की व्यवस्था करने का आदेश दिया और उनके तीमारदार को भी कंबल देने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ेंः-प्रियंका और राहुल गांधी को मेरठ जाने से पुलिस ने रोका

ठंड की वजह से आज अस्पताल का निरीक्षण किया गया. सीएमएस को ठंड में मरीजों को कंबल देने का निर्देश दिया गया. अस्पताल के अंदर किसी भी कर्मचारी की बाइक नहीं खड़ी हो, इसके लिए भी निर्देशित किया गया.
-कुमार प्रशांत, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details