बदायूं: जिले में रोज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. मजदूरों को सबसे पहले शहर में बने आश्रय स्थल पर ले जाया जाता है. जहां मजदूरों की सेवा में राजस्व कर्मचारियों और मेडिकल स्टाफ को लगाया गया है. डीएम प्रशांत कुमार ने गुरूवार को आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी मिली. इसके बाद डीएम ने कहा कि, वो शासन को पत्र लिखेंगे कि यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाए.
बदायूं: डीएम ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण - जिलाधिकारी बदायूं कुमार प्रशांत
यूपी के बदायूं जिले में डीएम कुमार प्रशांत ने आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम को आश्रय स्थल पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी मिली. जिसके बाद डीएम ने कहा कि, वो शासन को पत्र लिखेंगे कि आश्रय स्थल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाए.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने द्रौपदी देवी स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. डीएम को आश्रय स्थल की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी लगी. डीएम को जानकारी करने पर पता चला कि यहां पर तैनात कर्मचारी बाहर से आने वाले मजदूरों का काफी ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने तत्काल कर्मचारियों से उनके सामने आने वाली परेशानियों के बारे में पूछा. साथ ही समस्याओं का निराकरण करने की बात कही. व्यवस्थाओं में लगे लोगों ने डीएम से सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स आदि की मांग रखी. डीएम ने तत्काल कर्मचारियों की मांग पूरी की.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया था. कर्मचारियों की मांग थी कि यहां पर पर्याप्त सैनिटाइजेशन करवाया जाए. नगर पालिका द्वारा आश्रय स्थल को सैनिटाइज कराया गया. कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स आदि सामान की व्यवस्था की गई. मजदूरों के लिए एक सैनिटाइजर बॉक्स भी लगवाया गया. गुड़ की भी व्यवस्था की गई, ताकि गर्मी के मौसम में कर्मचारियों को कार्य करने में कोई दिक्कत न हो. सारे कर्मचारी बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं. हम लोगों ने यह निश्चय किया है कि, इन सभी को प्रशंसा पत्र दिया जाए. साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए शासन को एक पत्र भी भेजा जाएगा.