बदायूं :अस्पताल में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन मरीजों को वह सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा जो सरकार ने उन्हें दी हैं. गर्मी के इस मौसम में मेडिकल कॉलेज के वार्ड में एसी खराब पड़े होने की जानकारी जब जिलाधिकारी को हुई तो वह स्वयं निरीक्षण करने मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.
क्या मिला निरीक्षण में
- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का दौरा किया.
- कॉलेज में चल रहे काम में तेजी लाने के भी निर्देश कॉलेज प्रशासन को दिए.
- मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यहां ओपीडी के साथ-साथ ऑपरेशन आदि होना शुरू हो गया है.
- जिलाधिकारी स्वयं मरीजों की दिक्कतों को जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.
- उन्होंने मरीजों से बातचीत कर आम जनता और आयुष्मान कार्ड धारकों से मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं लेने का भी आह्वान किया.