उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: DM और SSP ने विद्युत कर्मचारियों को दिये निर्देश - बदायूं बिजली कर्मचारी

यूपी के बदायूं में डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के जेई और एक्सईन को दिशा निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने उनके सामने आने वाली परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली.

etv bharat
बैठक.

By

Published : Jul 13, 2020, 5:38 PM IST

बदायूं: जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार में डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के जेई और एक्सईन को दिशा निर्देश दिये. इस दौरीन डीएम ने उनके सामने आने वाली परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली. विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताई गई दिक्कतों में से कुछ का तत्काल निस्तारण भी किया गया.

अटल बिहारी बाजपेई सभागार में पूरे जनपद से आये विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर्स, एक्सईएन और एसई की मौजूदगी में जिलाधिकारी और एसएसपी ने बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने से संबंधित दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत का तत्काल निस्तारण करवाया जाये. विद्युत विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत पेंडिंग न रखी जाये. उपभोक्ताओं द्वारा फोन पर बिजली व्यवस्था से संबंधित की गयी शिकायतों को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण किया जाये. लाइन लॉस कम किया जाये. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. नॉनपेमेंट और बिजली चोरी को लेकर जो कनेक्शन काटे गए हैं, वह अगर बगैर बिल जमा किये गये दोबारा जुड़े पाए जाएं तो संबंधित कर्मचारी से 50 प्रतिशत वसूली की जायेगी.

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिजली सप्लाई को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं. इसी कड़ी में सारे जूनियर इंजीनियर और एक्सईएन की मीटिंग बुलाई गई थी. सभी को यह निर्देश दिए गए कि वह अपने सब स्टेशन में एक-एक फीडर आइडियल बनाएं. लाइन लॉस कम किए जायें. बिजली चोरी की कार्रवाइयों में तेजी लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details