बदायूं: जिले में पिछले 3 दिनों से सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सीएए और एनआरसी को लेकर शनिवार जिलाधिकारी और एसएसपी ने ककराला कस्बे में लोगों से संवाद किया. दोनो अधिकारियों ने जनता को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही लोगों से अपील में कहा कि किसी के बहकावे में न आयें और न ही किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें. उन्होंने कहा अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें. इस दौरान मौजूद भीड़ ने राष्ट्रगान गाया और हिन्दू-मुस्लिम एकता के नारे भी लगाए.
बदायूं: CAA-NRC को लेकर डीएम-एसएसपी का जनता से संवाद - caa
यूपी के बदायूं में शनिवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने सीएए और एनआरसी को लेकर जनता से संवाद किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आएं. साथ ही अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें.
CAA-NRC को लेकर डीएम-एसएसपी का जनता से संवाद
डीएम और एसएसपी का जनता से संवाद
- जिले में पिछले 3 दिनों से सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है.
- ककराला कस्बे में शनिवार को सीएए के विरोध के चलते जिलाधिकारी और एसएसपी ने लोगों से संवाद किया.
- उन्होंने लोगों से अपील कि किसी के बहकावे में न आयें.
- साथ ही अफवाह फैलाने और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें.
- इस दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और हिंदू-मुस्लिम एकता के नारे लगाए.
- वहां पर मौजूद एक बच्चे ने राष्ट्रगान गाया.
- इस दौरान एसएसपी और जिलाधिकारी ने लोगों का आभार भी प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में दूसरे दिन भी हुआ हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने बाइक को लगाई आग