बदायूं: जिले में एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर अपने विभाग पर ही सवाल खड़े किए थे. डॉक्टर ने वीडियो वायरल कर कहा था कि कोविड को रोकने लिए विभाग चाइनीज सामान यूज कर रहा है. जबकि जो किट कोरोना वायरस की जांच के लिए उपयोग की जा रहीं हैं. उन सब पर मेड इन चाइना लिखा है. जब कि देश चाइनीज चीजों का बहिष्कार कर रहा है तो स्वास्थ्य विभाग चीनी सामानों का इस्तेमाल कर रहा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने डॉक्टर पर कार्रवाई की बात कही है.
बदायूं: डॉक्टर के वायरल वीडियो का डीएम ने लिया संज्ञान - Doctor video viral
यूपी के बदायूं में एक डॉक्टर ने वीडियो वायरल कर अपने विभाग पर ही सवाल खड़े किए थे. डॉक्टर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने लिए विभाग चाइनीज सामान यूज कर रहा है. जो किट कोरोना वायरस की जांच के लिए उपयोग की जा रहीं हैं, उन सब पर मेड इन चाइना लिखा है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने डॉक्टर पर कार्रवाई की करने की बात की है.
जिले के कछला सीएचसी पर तैनात डॉक्टर महेश प्रसाद के कई वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहे हैं. जिसमें डॉक्टर महेश प्रसाद अपने विभाग पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. वायरल वीडियो में डॉक्टर महेश प्रसाद को यह कहते सुना जा सकता है कि, उन्हें ड्यूटी के दौरान चाइना की बनी हुई पीपीई किट पहनने को दी जाती है, जो बेहद घटिया किस्म की है. डॉक्टर महेश प्रसाद का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हो चुका है. डॉक्टर साहब के बारे में कहा जाता है कि वह सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहते हैं और हमेशा कुछ न कुछ अलग पोस्ट करते रहते हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखया था. उसके बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है, और डॉक्टर महेश प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
डॉक्टर का यह कार्य गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा. बिना उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं और यह स्वयं भी ऑथराइज नहीं है. जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इन सारी चीजों से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी