बदायूं:योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय मजदूरों को निशुल्क राशन देने की बात कही. यह भी बताया गया कि कोटेदार ग्राहकों से घटतौली नहीं करेंगे. बावजूद इसके जिला प्रशासन को घटतौली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. सीएम योगी ने जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण करें.
रविवार को कस्बे के दो कोटेदारों राज गौरव तोमर, हरी राम गुप्ता की दुकान पर जिलापूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम सदर पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी, पूर्ति लिपिक राहुल विशिष्ट, पूर्ति लिपिक राहुल सक्सेना के साथ निरीक्षण किया.