उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सरकार के निर्देश पर डीएसओ ने कोटेदार दुकान का किया निरीक्षण - जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों की दुकानों का किया निरीक्षण

घटतौली की शिकायत पर योगी सरकार ने जिला पूर्ति अधिकारियों को कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. बदायूं जिले में डीएसओ ने अचानक कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

lockdown in badaun
सरकार के निर्देश पर डीएसओ ने कोटेदार दुकान पर किया निरीक्षण

By

Published : Apr 5, 2020, 8:09 PM IST

बदायूं:योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय मजदूरों को निशुल्क राशन देने की बात कही. यह भी बताया गया कि कोटेदार ग्राहकों से घटतौली नहीं करेंगे. बावजूद इसके जिला प्रशासन को घटतौली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. सीएम योगी ने जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण करें.

रविवार को कस्बे के दो कोटेदारों राज गौरव तोमर, हरी राम गुप्ता की दुकान पर जिलापूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम सदर पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी, पूर्ति लिपिक राहुल विशिष्ट, पूर्ति लिपिक राहुल सक्सेना के साथ निरीक्षण किया.

कोटेदार राज गौरव तोमर के कोटे पर पूरी टीम ने वार्ड नंबर 10 में जाकर लोगों से जानकारी ली और बयान दर्ज किए. कस्बे के ही कोटेदार हरीराम गुप्ता की दुकान की भण्डार का निरीक्षण किया गया.

जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने कोटेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजिंग का विशेष ध्यान रखें. कोई भी पात्र व्यक्ति छूट न पाए. मजदूर, श्रमिक, अंत्योदय कार्ड धारकों का विशेष ध्यान रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details