उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: स्कूल फीस की मांग पर जिलाधिकारी ने की संचालकों के साथ मीटिंग

बदायूं जिले में लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालकों की ओर से फीस मांगने को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की. इस बैठक में स्कूल संचालकों को लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस ने लेने का निर्देश दिया.

स्कूल संचालकों संग डीएम ने की मीटिंग
स्कूल संचालकों संग डीएम ने की मीटिंग

By

Published : May 17, 2020, 12:48 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:16 PM IST

बदायूं: जनपद में लॉकडाउन के दौरान स्कूूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है और साथ ही अब विद्यालयों की ओर से अभिभावकों को स्कूल फीस जमा करने के मैसेज प्राप्त होने लगे हैं. कुछ अभिभावकों ने स्कूल फीस की शिकायत जब जिलाधिकारी से की तो उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की एक मीटिंग बुलाई और स्कूल फीस को लेकर उन्हें निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने निजी स्कूल संचालकों को आगाह किया कि वह ट्रांसपोर्टेशन तथा अन्य डेवलपमेंट फीस विद्यार्थियों से न वसूलें. इसके अलावा जो भी अभिभावक इस समय फीस न जमा कर पाएं उन्हें आगामी महीनों में फीस जमा करने की सुविधा प्रदान करें. फीस प्रत्येक माहवार ही ली जाए.

स्कूल संचालक ने दी जानकारी
वहीं स्कूल संचालक ज्योति मेंदीरत्ता से जब फीस को लेकर अभिभावकों में फैले असमंजस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अप्रैल में हमें आदेश आया कि 3 महीने की फीस इकट्ठी नहीं ली जाएगी. फिर एक आदेश आया कि स्कूल लेट फीस नहीं लेंगे, फिर आदेश हमें प्राप्त हुआ कि ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं ली जाएगी. फिर एक आदेश प्राप्त हुआ कि कोई भी बढ़ी हुई फीस नहीं ली जाएगी. हम इन सभी आदेशों का पालन कर रहे हैं.

स्कूल खुलने के बाद जमा कर सकते हैं फीस
उन्होंने कहा कि हमने पेरेंट्स को मैसेज भेजा है पर उसमें सिर्फ एक माह की फीस जमा करने को ही कहा गया है. वह भी जो लोग स्वेच्छा से फीस जमा करना चाहें वह कर सकते हैं. इसके अलावा हमारे संस्थान की ओर से सभी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है. जो पेरेंट्स इस समय किसी कारणवश फीस नहीं जमा कर सकते वह लॉकडाउन के बाद जब स्कूल खुले उस समय फीस जमा कर सकते हैं.

स्कूल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान जो लोग स्वेच्छा से फीस जमा करने आ रहे हैं उन्हीं से फीस लेंगे. किसी भी अभिभावक पर दबाव नहीं डाला जाएगा. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन और मेंटीनेंस चार्ज स्कूल द्वारा नहीं लिए जाएंगे.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी, बदायूं

Last Updated : May 17, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details