बदायूं: जिले में स्थित यदु शुगर मिल बिसौली पर किसानों का पिछले वित्तीय वर्ष का अभी भी काफी पैसा बकाया है. इसके भुगतान के लिए किसान समय-समय पर आवाज उठाते रहते हैं. वहीं अब जिलाधिकारी ने शुगर मिल को निर्देश दिए हैं कि पिछले वित्तीय वर्ष का किसानों का भुगतान मय ब्याज के किया जाए. साथ ही इस वित्तीय वर्ष का भी गन्ने का पेमेंट जल्द से जल्द शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों को कर दिया जाए, वरना मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिसौली स्थित यदु शुगर मिल पर गन्ना किसानों का पिछले वर्ष का काफी पैसा बकाया है. इसको लेकर गन्ना किसान कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. जिला प्रशासन यूं तो गन्ना किसानों के भुगतान करने के लिए मिल को कई बार नोटिस दे चुका है, लेकिन उसके बाद भी अभी तक काफी किसानों का पिछले वित्तीय वर्ष का बकाया यदु शुगर मिल पर चल रहा है. नया पेराई सत्र चालू होने में महज 4 महीने शेष रह गए हैं, लेकिन अभी तक गन्ना किसानों का पिछले वर्ष का भुगतान ही मिल प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया है. वहीं इस वित्तीय वर्ष का भी पैसा गन्ना किसानों का चीनी मिल पर बकाया है. जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष के गन्ना बकाए को मय ब्याज के भुगतान करने के निर्देश चीनी मिल प्रबंधन को दिये हैं. क्योंकि किसानों की काफी समय से मांग थी कि उनका भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए.