बदायूं:दीपावली के त्योहार के नजदीक आते ही बदायूं के जिला अस्पताल ने अपनी कमर कस ली है. जिला अस्पताल में बने बर्न वार्ड को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही वार्ड में बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जिससे अगर दीपावली में कोई घटना घटित होती है तो मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
बदायूं: त्योहार को लेकर के जिला अस्पताल हुआ अलर्ट
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दीपावली का पर्व आते ही जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में बने बर्न वार्ड को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: फर्नीचर की दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
जिला अस्पताल में बढ़ाई गई व्यवस्था
दीपावली की त्योहार की वजह से जिला अस्पताल में बर्न वार्ड में तैयारी पूरी कर ली गई है. किसी भी हादसे को लेकर अस्पताल पूरी तरह अलर्ट है क्योंकि दीपावली त्योहार की वजह से आग लगने के चांस बढ़ जाते हैं. पटाखा की वजह से सबसे ज्यादा आग लगती है, जिसको लेकर जिला अस्पताल के बर्न वार्ड को अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही वार्ड में एक्स्ट्रा डॉक्टर की भी तैनाती कर दी गई है. बर्न वार्ड सिर्फ 6 बेड का था, लेकिन अब उसमे बेडों की बढ़ा दी गई है. अक्सर दीपावली में बर्न के केस में इजाफा हो जाता है इसलिए अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है.
डॉक्टरों को किया गया अलर्ट
वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में दीपावली के त्योहार की वजह से बर्न वार्ड को अलर्ट पर रखा गया है. बर्न वार्ड में पूरी व्यवस्था है और डॉक्टर की तैनाती भी कर दी गई है. हम किसी भी हालत से निपटने के तैयार हैं और साथ ही इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों को बोल दिया गया है कि वो अलर्ट रहें ताकि किसी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.