बदायूं: जिले में प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने मजदूरों को स्कूल और गांव के क्षेत्र में रखा है. वहीं पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. साथ ही वहीं से रोडवेज बस उन्हें उनके घरों तक पहुंचा रही है. बदायूं में प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी है और इन मजदूरों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है. इसलिए अब जिला प्रशासन 150 प्राइवेट बसों का अधिग्रहण करने जा रहा है.
कई जगहों से मजदूरों की ऐसी तस्वीर आ चुकी है. जहां हजारों की संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए थे. जो वहां के प्रशासन के लिए मुसीबत साबित हो गई थी. यही सबसे बड़ा कारण है बदायूं का जिला प्रशासन सजग हो गया है, और 150 प्राइवेट बसों का अधिग्रहण करने जा रहा है. वजह है कि मजदूरों को घर तक भिजवाने में कोई दिक्कत न आए.