उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : पहले मतदान फिर कोई काम की दिलवाई शपथ - badaun news

बदायूं में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से लोगों को शपथ ग्रहण करवाई. कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उन्हें जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण करवाई.

मतदान की शपथ ग्रहण करते लोग

By

Published : Mar 28, 2019, 5:57 PM IST

बदायूं:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से बदायूं में मतदाताओं को शपथ ग्रहण करवाई गई. डीएम ने स्वयं इस शपथ को पढ़ा और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इसमें तमाम संभ्रांत लोगों ने इस शपथ ग्रहण में भाग लिया.

बदायूं में जिलाधिकारी ने दिलवाई मतदान की शपथ.

बदायूं में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से लोगों को शपथ ग्रहण करवाई. कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उन्हें जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण करवाई. इसी क्रम में दिव्यांग लोगों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पहले मतदान बाद में जलपान की गूंज सुनाई पड़ी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोग अधिक से अधिक लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें और शत-प्रतिशत मतदान करें.

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप व्यापक रूप से मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाई जाए और मतदाताओं को प्रेरित किया जाए कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे. यह लोकतंत्र का त्योहार 5 वर्ष में एक बार आता है. हमारा उद्देश्य है कि जनपद का प्रत्येक नागरिक जो 18 साल से अधिक उम्र का है, जिसका नाम वोटर लिस्ट में है अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details