बदायूं: जिले में नहीं होगी खाद की किल्लत, जिला प्रशासन ने की तैयारी - fertilizer distribution in badaun
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बीते साल खाद के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. वहीं इस साल किसानों को कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
जिला प्रशासन ने की तैयारी.
बदायूं: साल 2019 में जिले के किसानों को खाद मिलना एक बड़ी समस्या बन गई थी. किसान खाद के लिए रात से ही लाइन लगा रहे थे. फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही थी. इससे सबक लेकर जिला प्रशासन ने इस बार पहले से तैयारी कर ली है. ताकि किसानों को खाद के लिए दिक्कत न हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रमुख सचिव और कॉपरेटिव सहकारिता से बात की है.