बदायूं: यूपी सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि पैदल जा रहे मजदूरों के लिए व्यवस्था की जाए. इसके लिए बदायूं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. स्थिति को देखते हुए आठ रूट बनाये गए हैं, जहां से ये मजदूर आ रहे हैं. इनके खाने से लेकर सभी तरह की व्यवस्था की गई हैं. हर प्वाइंट पर नोडल अधिकारी और पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. साथ ही एम्बुलेंस और नगर पालिका के टैंक की भी व्यवस्था की गई है.
बदायूं: पैदल जा रहे मजदूरों को घर पहुंचाने की हुई व्यवस्था, खाने का हो रहा इंतजाम - प्रवासी मजदूर पर कोरोना का असर
बदायूं जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्थाएं कर रहा है. जिन रास्तों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन्हें चिन्हित किया गया है. उनके खाने-पीने और गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
बसों से घर जा रहे प्रवासी मजदूर.
डीएम कुमार प्रशान्त का कहना है कि कछला और फैजगंज से मजदूर आ रहे हैं. इनके रहने के लिए एक स्कूल में शेल्टर होम बनाया गया है. वहां उनकी जांच कराई जाती है साथ ही उन्हें खाना-पानी दिया जाता है. इसके बाद इन लोगों को रोडवेज के एआरएम से संपर्क करके गृह जनपद तक पहुंचाया जा रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से ये प्रक्रिया जारी है ताकि किसी भी मजदूर को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
Last Updated : May 17, 2020, 2:11 PM IST