उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर - covid 19

बदायूं में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फोन नंबर जारी किए हैं. किसी भी तरह की इमरजेंसी होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर मदद मांगी जा सकती है.

बदायूँ में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर
बदायूँ में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर

By

Published : Mar 27, 2020, 7:48 PM IST

बदायूं: कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है इस दौरान जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए हैं. किसी भी मुश्किल परिस्थिति में नागरिकों इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

बदायूँ में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह लॉक डाउन के दौरान अपने अपने घरों में रहें. किसी भी हालत में घर से बाहर ना निकले.जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए डोर टू डोर इंतजाम किए गए हैं.

बदायूँ में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर

जिले में महामारी को लेकर हेल्पलाइन नंबर

05832-266114 इंट्रीग्रेटिड नंबर

05832-266441 सीएमओ कंट्रोल रूम नंबर

05832-244979 डीएसओ कंट्रोल रूम नंबर

05832-224959 पुलिस कंट्रोल रूम नंबर

9760455675 जिला सर्विलांस अधिकारी

9837153028 नोडल अधिकारी

9359282255 ऐपिडेमियोलजिस्ट

8005192645 सीएमओ

9454417525 जिलाधिकारी

9454417596 एडीएम वित्त एवं राजस्व

9454415831 एडीएम प्रशासन

9454415832 सिटी मजिस्ट्रेट

9454415833 एसडीएम सदर

9454415838 एसडीएम दातागंज

9454415837 एसडीएम बिसौली

9454415835 एसडीएम सहसवान

9454415836 एसडीएम बिल्सी

102, 108 एबुलेंस





ABOUT THE AUTHOR

...view details