बदायूं: कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है इस दौरान जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए हैं. किसी भी मुश्किल परिस्थिति में नागरिकों इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
बदायूँ में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह लॉक डाउन के दौरान अपने अपने घरों में रहें. किसी भी हालत में घर से बाहर ना निकले.जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए डोर टू डोर इंतजाम किए गए हैं.
बदायूँ में लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किये महत्वपूर्ण फोन नंबर जिले में महामारी को लेकर हेल्पलाइन नंबर
05832-266114 इंट्रीग्रेटिड नंबर
05832-266441 सीएमओ कंट्रोल रूम नंबर
05832-244979 डीएसओ कंट्रोल रूम नंबर
05832-224959 पुलिस कंट्रोल रूम नंबर
9760455675 जिला सर्विलांस अधिकारी
9837153028 नोडल अधिकारी
9359282255 ऐपिडेमियोलजिस्ट
8005192645 सीएमओ
9454417525 जिलाधिकारी
9454417596 एडीएम वित्त एवं राजस्व
9454415831 एडीएम प्रशासन
9454415832 सिटी मजिस्ट्रेट
9454415833 एसडीएम सदर
9454415838 एसडीएम दातागंज
9454415837 एसडीएम बिसौली
9454415835 एसडीएम सहसवान
9454415836 एसडीएम बिल्सी
102, 108 एबुलेंस