बदायूंःजनपद में सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके चलते रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने रविवार को कई बिल्डिंगों को ध्वस्त कर दिया. जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए थे.
किन-किन स्थानों पर चल चुका सरकारी बुलडोजर
जिले में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चालाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को शहर के कई स्थानों पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया. शहर के प्रमुख चौराहों का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण करने के लिए कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया जा चुका है. इसी क्रम में आज शहर के प्रमुख चौराहे पर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अवैध कब्जे वाली बिल्डिंग को ध्वस्थ किया गया. प्रशासन द्वारा पूर्व में शहर के लाबेला चौक, गद्दी चौक, कलेक्ट्रेट चौराहा और जालंधरी सराय इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.