उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की फोटो खींचने पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई घायल

बदायूं में भगवतकथा पांडाल में फोटो खींचने के विवाद में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के अनुसार कुछ लड़के अपने मोबाइल से भागवत में आईं लड़कियों और महिलाओं की फोटो खींच रहे थे.

badaun news
महिलाओं के फोटो खींचने पर दो पक्षों में विवाद कई लोग घायल.

By

Published : Jan 26, 2021, 11:57 AM IST

बदायूं:जनपद के उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम रिजोला स्थित शिव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, लेकिन यहां सोमवार को भक्ति भावना के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. कुछ मनचले कथा में पांडाल बैठी महिलाओं और लड़कियों की फोटो खीचने लगे. इस बात से नाराज स्थानीय लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया. इस बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा ने बताया कि भागवत कथा में शंकर पार्वती की झांकी निकल रही थी, तभी कुछ लड़के वीडियो बने रहे थे. उसी समय एक लड़के ने महिलाओं के बीच जाकर वीडियो बनाने की कोशिश, जिसका लोगों ने विरोध किया और लड़के का मोबाइल छीन लिया. इस बात से खफा युवकों का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया. कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया और लाठी डंडे चलने लगे. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details