उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, बीजेपी के लोगों की बेईमानी जगजाहिर - भारतीय जनता पार्टी

सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं के सपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें आ रहीं हैं. जनता और अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह मतगणना के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने दें.

etv bharat
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव

By

Published : Mar 9, 2022, 7:33 PM IST

बदायूं. उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं के सपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें आ रहीं हैं. जनता और अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मतगणना में न होने दें.

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Former MP Dharmendra Yadav) ने बदायूं में एक पत्रकार वार्ती के दौरान कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर मतगणना प्रहरी के तौर पर यहां आए हैं. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि सभी लोग मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें.

भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) पर धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में गड़बड़ी की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. इसमें प्रदेश के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. उम्मीद है कि बदायूं में ऐसा कुछ नहीं होगा. किसने किसे वोट दिया है, यह कल पता चल जाएगा. लोकतंत्र में जो भी जनता का फैसला होगा, उसे स्वीकारा जाएगा.

यह भी पढ़ें:ईवीएम मामले में बड़ी कार्रवाई, डीएम ने ईवीएम प्रभारी को किया निर्वाचन कार्य से अवमुक्त


पूर्व सांसद ने कहा कि कई जिलों से सूचनाएं मिल रहीं हैं जिसमें मतगणना से पूर्व गड़बड़ी कर उसे प्रभावित करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. उन्होंने कहा, 'जनता के दिए फैसले को जबरदस्ती बदलना बेईमानी कहलाता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे जिम्मेदारी दी है कि बदायूं के मतदाताओं ने जो भी वोट डाले हैं, उन्हें निष्पक्षता से गिनवाया जाए'.

उन्होंने कहा, 'कुछ गलत अधिकारियों की वजह से इस तरीके की घटनाएं हो रहीं हैं. बीजेपी के लोगों की बेईमानी की नियत जगजाहिर हो चुकी है. पर हम उनके मनसूबों को नाकाम करेंगे'.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details