बदायूं. उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूं के सपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें आ रहीं हैं. जनता और अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मतगणना में न होने दें.
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Former MP Dharmendra Yadav) ने बदायूं में एक पत्रकार वार्ती के दौरान कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर मतगणना प्रहरी के तौर पर यहां आए हैं. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि सभी लोग मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें.
भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) पर धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में गड़बड़ी की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. इसमें प्रदेश के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. उम्मीद है कि बदायूं में ऐसा कुछ नहीं होगा. किसने किसे वोट दिया है, यह कल पता चल जाएगा. लोकतंत्र में जो भी जनता का फैसला होगा, उसे स्वीकारा जाएगा.