बदायूं: जिले में शुक्रवार को विशेष वर्ग के लोगों ने CAA के विरोध में मार्केट बंद कर दिया. प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए जिले में भारी पुलिस बल तैनात है. शुक्रवार को डीआईजी राजेश पांडेय के नेतृत्व में पैदल मार्च भी किया गया. इसके बाद घंटाघर पर पुलिस जवानों को डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी ने ब्रीफ भी किया. डीआईजी ने कहा कि अराजकतत्वों पर नजर रखें और कड़ी कार्रवाई करें.
CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शनजिले में पिछले 3 दिनों से CAA के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. बीते बुधवार को ककराला कस्बे में विशेष वर्ग की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया था. वहीं दूसरी तरफ बदायूं में भी विशेष वर्ग ने जुलूस निकाला.
बीते गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.
जिले में शुक्रवार को पुलिस हाई अलर्ट पर रही और शहर के घंटाघर चौराहे पर डीआईजी, एसएसपी और जिलाधिकारी ने पुलिस के जवानों को ब्रीफ किया. साथ ही पैदल मार्च भी किया. मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
डीआईजी ने जवानों को दी ब्रीफिंग
पैदल मार्च के दौरान घंटाघर चौराहे पर डीआईजी ने जवानों को ब्रीफिंग के दौरान बताया कि नमाज के बाद लोग अपने अपने घर चले जाएंगे. अगर कोई भी खुराफाती हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.