उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं जिले में अब होगा डायलिसिस, किडनी मरीजों को मिलेगी राहत - डीएम कुमार प्रशान्त

यूपी के बदायूं के जिला महिला अस्पताल में बने एसएनसीयू वार्ड में डायलिसिस वार्ड बनाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है. ऐसे में अब किडनी के मरीजों को बाहरी जनपदों में जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी.

badaun news
जिला महिला अस्पताल में बनेगा डायलिसिस वार्ड. .

By

Published : Jun 13, 2020, 7:24 PM IST

बदायू:जिले में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. अब जिला महिला अस्पताल में बने एसएनसीयू वार्ड में डायलिसिस वार्ड बनाया जाएगा. जिससे किडनी के मरीजों को काफी फायदा होगा.

जिले में अब तक किडनी के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि जिले में अभी कहीं डायलिसिस नहीं होता था, जिसके कारण लोगों को अन्य जिलों में जाना पड़ता था. वहीं कई बार मरीजों की गंभीर स्थिति होने पर उनकी मौत तक हो जाती थी. इसी के मद्देनजर जिला महिला अस्पताल के पुराने एसएनसीयू वार्ड में डायलिसिस वार्ड बनने जा रहा है. इसकी स्वीकृति शासन से मिल गई है.

डीएम कुमार प्रशान्त का कहना था कि जिले में डायलिसिस न होने की वजह से किडनी के मरीजों को बाहरी जनपदों में जाना पड़ता था, लेकिन अब पुराने एसएनसीयू वार्ड में डायलिसिस वार्ड बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. बहुत जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details