बदायूं:बदायूं जनपद की दातागंज विधानसभा क्षेत्र(117) से सपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सूबे की योगी सरकार व भाजता नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का बड़ा नेता अधिक झूठ बोलता है. बता दें कि सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने जनपद के उसावा, कटरा, सहादतगंज, हजरतपुर, समरेर और दातागंज में चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया व जनता से वोट की अपील की.
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव भाजपा को हटाने के लिए हम लड़ रहे हैं. हमारे आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम अबकी जनता के समक्ष सपाकाल के विकास कार्यों के साथ मैदान में हैं. खैर, समाजवादी काम करते हैं, लेकिन भाजपा के लोग केवल बात करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि हम महंगाई घटाएंगे, तब आपका डीजल-पेट्रोल 100 के पार चला जाता है. सिलेंडर की कीमत एक हजार हो गई है.