बदायूं: जिले में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 36 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने बदायूं क्लब में संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही कहा कि हमारी सरकार 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' मुद्दे पर कार्य कर रही है.
सड़क परियोजना का किया शिलान्यास
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में 36 मार्गों के 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही कार्यक्रम में सपा सरकार पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. जिस जगह से हमारे पार्टी के विधायक या सांसद नहीं जीते हैं, हम वहां भी बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: खुद को SSP का बेटा बता कर लोगों से करता था ठगी, हुआ गिरफ्तार