उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः सैलरी न मिलने पर एम्बुलेंस ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन - 108 एम्बुलेंस

उत्तर प्रदेश के बदायूं में 108 एम्बुलेंस के ड्राइवरों ने काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तीन महीने से उन्हें सैलरी नहीं दी गई है, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
एम्बुलेंस ड्राइवरों का प्रदर्शन.

By

Published : Jan 1, 2020, 7:01 PM IST

बदायूंःजिले के जिला अस्पताल में बुधवार को एम्बुलेंस ड्राइवरों ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तीन महीने से उन्हें सैलरी नहीं दी गई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार मामले की शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

एम्बुलेंस ड्राइवरों का प्रदर्शन.

विरोध में बांधी काली पट्टी

  • जिला अस्पताल के 108 एम्बुलेंस के ड्राइवरों ने काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है.
  • ड्राइवरों ने मामले की शिकायत कई बार जीवीके कंपनी से की थी.
  • शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.
  • सैलरी न मिलने के कारण ड्राइवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: CAA को लेकर प्रदर्शन जारी, BJP जिलाध्यक्ष ने किया जागरूक

तीन महीने पहले श्रम विभाग के साथ बातचीत हुई थी. जीवीके कंपनी ने कहा था कि सैलरी के साथ बढ़ा हुआ पैसा भी मिलेगा, लेकिन अब तक सैलरी नहीं मिली है.
-दिनेश, एम्बुलेंस ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details