बदायूं: जिले में आज सामाजिक संगठन के सदस्य और वकील सिविल लाइन थाने पहुंचे और उन्होंने मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. सिविल लाइन के थाना प्रभारी ओपी गौतम से इन लोगों ने केस दर्ज करने की मांग की. इन लोगों ने तर्क दिया कि मुरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है. इससे कई धार्मिक संगठनों और लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.
बदायूं: मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग, भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप - भगवान कृष्ण पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला
बदायूं में आज सामाजिक संगठन के सदस्य और वकील सिविल लाइन थाने पहुंचे. ये लोग मुरारी बापू के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे थे. दरसअल आरोप है कि मुरारी बापू ने एक जगह भगवान कृष्ण को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी.
मुरारी बापू कथावाचक हैं और एक कथा के दौरान उन पर श्रीकृष्ण के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. केस दर्ज करने की मांग करने वाले लोगों का कहना है कि श्री कृष्ण को लोग पूजते हैं, उनके बारे में ऐसा कहना गलत है. इससे कई लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचती है.
वकील सतेंद्र यादव का कहना था कि जिस भगवान को दुनिया के लोग पुजते हैं और विदेशी लोग मथुरा और वृंदावन में आकर उनकी भक्ति में लीन रहते हैं ऐसे भगवान के बारे में मुरारी बापू ने अपमानजनक टिप्पणी की है. मौजूद सभी लोग इसकी निंदा करते हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज करने मांग कर रहे हैं. अगर मांग पूरी नहीं होगी तो हम लोग आंदोलन करेंगे.