बदायूंः लॉकडाउन के बाद से पूरे देश में स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन सामान्य तौर पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अब पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग भी उठने लगी है. लोगों का कहना है कि रोडवेज या अन्य सवारी काफी महंगी है. इसलिए पैसेंजर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जाना चाहिए.
बस में भारी भीड़
सामान्य तौर पर ट्रेनों के संचालन की मांग जोर पकड़ने लगी है. लोगों का कहना है कि जब एक 50 सीटर बस में 55-60 लोग यात्रा कर सकत हैं तो ट्रेनों में यात्रा करने में क्या दिक्कत है. अब कोरोना का प्रकोप भी देश में कम हो गया हैं, साथ ही वैक्सीन भी आ चुकी है. बदायूं में लोगों का कहना है कि यहां से आसपास के जिलों में लोकल ट्रेनें चला करती थी, जिनका किराया काफी कम था. जब से ट्रेनों का संचालन बंद हुआ है, लोगों को बस या निजी वाहनों से जाना पड़ रहा है. यह काफी महंगा पड़ता है.
15 की जगह 65 रुपये किराया
बदायूं से बरेली, कासगंज, पीलीभीत इत्यादि पास के जनपदों के लिए कई जोड़ी ट्रेनें दिन भर में संचालित होती थी जिसमें काफी संख्या में यात्रियों का आना-जाना रहता था, लेकिन उनका संचालन बंद होने के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरेली जैसे नजदीकी स्टेशन तक जाने में यात्रियों को रोडवेज बस में 65 रुपये किराया देना पड़ता है, जबकि ट्रेन में यही किराया मात्र 15 रुपये था.