उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत - breaking news

यूपी के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत है. मृतक के पिता सुरेश बाबू का कहना है कि हमने अपने बच्चों को सभी जगह दिखाया, लेकिन कोई बचा नहीं सका.

सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.

By

Published : Aug 10, 2019, 11:01 AM IST

बदायूं: तहसील बिसौली ब्लॉक बजीरगंज के गांव हतरा में सर्प के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. मृतक भाइयों में रितिक नौ साल जबकि आदित्य सात साल का था. सांप के डसने के बाद पिता सुरेश बाबू शर्मा अपने दोनों बच्चों को बजीरगंज अस्पताल ले गए. वहां से मना होने के बाद परेशान पिता बदायूं जिला अस्पताल पहुंचा, जब वहां भी समाधान नहीं निकला तो पीलीभीत में एक बड़े सपेरे को दिखाया, लेकिन सांप के काटे दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.

पढ़े:-आगरा: सपेरों की बस्ती में 'शिक्षा' की बीन

  • बदायूं में सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.
  • तहसील बिसौली ब्लॉक बजीरगंज के गांव हतरा की घटना.
  • दो सगे भाइयों में रितिक नौ साल, जबकि आदित्य सात साल का था.
  • अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए पिता सुरेश बाबू ने तमाम कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए.
  • दोनों बच्चों की मौत की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गई.

मैंने अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर से लेकर सपेरों तक को दिखाया, लेकिन मेरे बच्चों को कोई बचा नहीं सका. मेरा एक बेटा नौ साल का जबकि दूसरा सात साल का था.
-सुरेश बाबू, मृतक बच्चों के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details