उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अस्पताल में लापरवाही के चलते मरीज की मौत, दो कर्मचारी निलंबित - up news

जिला में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद हरकत में आए अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी में कर्मचारियों की लापरवाही देखते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया.

कर्मचारी की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत

By

Published : Jul 1, 2019, 10:34 PM IST

बदायूंः जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने तड़प-तड़प के दम तोड़ दिया. आरोप है कि मरीज की मौत कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हुई. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीबी पुष्कर ने दो कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

कर्मचारी की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत.

क्या है पूरा मामलाः

  • मरीज तारा सिंह ने जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
  • मरीज ने बिस्तर पर गंदगी कर दी थी, जिसे सफाई के लिए कर्मचारियों ने मरीज को नल पर छोड़ दिया.
  • उसके बाद मरीज वार्ड के बरामदे में घंटों तड़पता रहा.
  • आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने वापस वार्ड में भर्ती नहीं किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इस पूरे घटनाक्रम में दो कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है, जिसमें एक स्टाफ नर्स और वार्ड बाॅय को सस्पेंड कर दिया गया है.
-डॉ. बीबी पुष्कर, सीएमएस जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details