उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: मृत गाय को कुत्ते ने नोच-नोचकर खाया - dead cow is eaten by dog in badaun

जिले में सड़क पर पड़े एक मृत गाय को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे. ग्रामीण का कहना है कि यह प्रधान की लापरवाही है. गोशाला में गाय को मरने के बाद दफनाया नहीं जाता है.

मृत गाय को कुत्ते ने नोंच-नोंचकर खाया.

By

Published : Jul 18, 2019, 8:56 PM IST

बदायूं: दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव गढ़िया हरदो पट्टी में एक मृत गाय को कुत्ता नोच-नोच कर खा गया. ग्रामीण का कहना है कि गाय गोशाला की थी. गाय मृत अवस्था में गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ी मिली है.

ग्रामीण का कहना है कि गोशाला में गाय की देख-रेख अच्छे से नहीं होती है. गाय की मौत के बाद ग्राम प्रधान ने उसे गांव के बाहर ग्राम सरेली पुख्ता के सड़क के किनारे फेंक दिया. गाय के मरने के बाद उन्हें दफनाया नहीं जाता है.

मृत गाय को कुत्ते ने नोच-नोचकर खाया.

गोशाला की प्रधान कोई देख-रेख नहीं करता है. गाय दो दिन पहले ही मर गई और उसे कुत्ते खा गए. यह प्रधान की लापरवाही है.
बालेश्वर सिंह, ग्रामीण

इस मामले में जब एसडीम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह ने बातचीत की गई तो पता चला कि गाय गोशाला में नहीं मरी है. मामले को लेकर बीडीओ उसावां को निर्देश दे दिए हैं, वह कंफर्मेशन कर मुझे अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details