उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - गाजियाबाद से लौटे युवक का मिला शव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

शव के पास एकत्रित ग्रामीण व पुलिस
शव के पास एकत्रित ग्रामीण व पुलिस

By

Published : Nov 9, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 5:34 PM IST

बदायूंः जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजनपुर में एक 25 वर्षीय युवक का शव सोमवार सुबह खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला खुदकुशी का लग रहा है. परिजनों के मुताबिक, युवक रविवार को गाजियाबाद गया था. वहां से वापस आने के लिए रविवार शाम को निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

गया था गाजियाबाद

शिवकुमार इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजनपुर में रहता था. परिजनों के मुताबिक शिवकुमार रविवार सुबह अपने घर से गाजियाबाद जाने को मोटरसाइकिल से निकला था. बताया जाता है कि वह रविवार को ही शाम 6 बजे गाजियाबाद से वापस अपने घर इस्लामनगर के लिए चल दिया था, लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा. सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो वहां पर शिवकुमार का शव देखकर हड़कंप मच गया. तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई.


शिवकुमार रात को घर नहीं पहुंचा. इसके साथ कौन लोग थे, यह जानकारी नहीं है. हमें हत्या की आशंका है.
-अयोध्या प्रसाद, मृतक के चाचा

थाना इस्लामनगर के खंजनपुर गांव में एक 25 वर्षीय युवक का शव अपने ही खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. जो भी तथ्य संज्ञान में आएंगे, उनके आधार पर लीगल एक्शन लिया जाएगा.
-संकल्प शर्मा, एसएसपी


Last Updated : Nov 9, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details