उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, समलैंगिक संबंधों को लेकर की गयी हत्या - बदायूं की ख़बर

बदायूं में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला उझानी थाना क्षेत्र के मिहोना गांव का है. जहां पर आज सुबह एक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला.

सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव
सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव

By

Published : Mar 23, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:14 PM IST

बदायूंः जिले के उझानी थाना इलाके के मिहोना गांव में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. बुजुर्ग की बहन पास के ही गांव संजरपुर में ही रहती है. जहां वो अक्सर आया करते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समलैंगिक संबंधों को लेकर हत्या बताया जा रहा है.

सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, समलैंगिक संबंधों को लेकर की गयी हत्या

किसी से नहीं थी रंजिश

मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि बाबा सीधा-साधा शख्स था, उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. हत्या किन वजहों से हुई है, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है.

ये भी पढ़े- राजू पाल हत्याकांड के गवाह पर हमला, सरिया मारकर फोड़ा सिर

एसएसपी ने किया खुलासा

वहीं पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी संकल्प शर्मा के मुताबिक मिहोना गांव में आज सुबह एक शख्स का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. पुलिस के मुताबिक इसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. इस घटना का सफळतापूर्वक खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मिहोना गांव के ही रहने वाले मोहन नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात की वजह शराब पीकर समलैंगिक संबंधों को लेकर किया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details