बदायूं: आलापुर थाना क्षेत्र के सखानू कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के पास तालाब में उतराता अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला का शव बोरी में बंद करके तालाब में फेका गया था. सूचना पर आलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मछुआरों ने देखा शव
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जब मछुआरे मछली पकड़ने के लिए तालाब में गए, तभी अचानक मछुआरों की नजर बंद बोरी पर पड़ी. मछुआरों ने तभी देखा कि किसी महिला का बंद बोरी में शव है. यह देख सभी मछुआरों के होश उड़ गए.