उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में तालाब में उतराता मिला महिला का शव - बदायूं समाचार

बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र में तालाब में अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला का शव बोरी में बंद करके तालाब में फेका गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर पुलिस
मौके पर पुलिस

By

Published : Mar 13, 2021, 4:44 AM IST

बदायूं: आलापुर थाना क्षेत्र के सखानू कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के पास तालाब में उतराता अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला का शव बोरी में बंद करके तालाब में फेका गया था. सूचना पर आलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मछुआरों ने देखा शव
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जब मछुआरे मछली पकड़ने के लिए तालाब में गए, तभी अचानक मछुआरों की नजर बंद बोरी पर पड़ी. मछुआरों ने तभी देखा कि किसी महिला का बंद बोरी में शव है. यह देख सभी मछुआरों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा आज, पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल

जांच में जुटी पुलिस
शव की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ लग गई. तभी मौजूद लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details