उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डबल मर्डर से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - दो युवकों की संदिग्ध मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

डबल मर्डर से मची सनसनी.

By

Published : Jul 30, 2019, 7:29 PM IST

बदायूं:जिले के सदर कोतवाली में दो युवकों का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिला. शव मिलने से से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी देते एसएसपी.
दो युवकों की हत्या से मची सनसनी-
  • बदायूं के सदर कोतवाली इलाके में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई.
  • बताया जा रहा है कि मृतक बशिउल्ला और मृतक आतिफ आपस में दोस्त थे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
  • परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
  • जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स और RAF की एक टुकड़ी तैनात की गई.
  • आतिफ और बशिउल्ला के घर गया था और कुछ घंटों बाद दोनों की हत्या हो गई.

दो युवकों की संदिग्ध मौत हुई है. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है और अभी तक एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details