उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंसाफ की गुहार: पति की मौत के बाद सास को बहू ने घर से निकाला - बदायूं खबर

बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही पुत्रवधू पर उसे घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पूर्व में उसके बेटे की मौत हो चुकी है. पहले वो बेटे के साथ अपने मकान में रहती थी, लेकिन बेटे की मौत के बाद उसकी पुत्रवधू ने उसे उसके ही घर से निकाल दिया है. अब वो अपनी लड़की दामाद के पास रहने को मजबूर है.

बहू ने सास को घर से निकाला
बहू ने सास को घर से निकाला

By

Published : Mar 18, 2021, 7:44 PM IST

बदायूं : जिले में एक बुजुर्ग महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. पति की मौत के बाद बहू ने सास को उसके ही घर से बाहर निकाल दिया है. अब बुजुर्ग महिला अपनी बेटी और दामाद के यहां रहने को मजबूर है. उसने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से भी की है, लेकिन आज तक इंसाफ नहीं मिला.

बहू ने सास को घर से निकाला

दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नगला शर्की का है. यहां की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की मौत पूर्व में हो चुकी है. महिला बेटे और बहू के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ले में रहती थी. लेकिन बेटे की मौत के बाद महिला की पुत्रवधू व उसके मायके वालों ने उसे उसके ही घर से बाहर निकाल दिया है. आज वो अपनी लड़की दामाद के पास रहने को मजबूर है.

इंसाफ की गुहार

महिला का आरोप है कि वह इसकी शिकायत कई बार पुलिस से कर चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं होती है, जबकि मकान उसके खुद के नाम है. महिला का कहना था कि कहने को तो सरकार ने बुजुर्गों के लिए सवेरा योजना जैसी योजनाएं चला रखी है, जिसके तहत ऐसे बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है. लेकिन ये योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही संचालित होती दिख रही हैं.

प्रार्थना पत्र

बहू नहीं रहने देती घर में

बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी का कहना है कि कि हमारे बेटे की मौत के बाद बहू ने मुझे घर से निकाल दिया है. बहू और उसके मायके वाले उसे घर में रहने नहीं देते हैं. उसने कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. 4 सालों से वो इधर-उधर रहने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details