बदायूं : जिले में एक बुजुर्ग महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. पति की मौत के बाद बहू ने सास को उसके ही घर से बाहर निकाल दिया है. अब बुजुर्ग महिला अपनी बेटी और दामाद के यहां रहने को मजबूर है. उसने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से भी की है, लेकिन आज तक इंसाफ नहीं मिला.
बहू ने सास को घर से निकाला
दरअसल, पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नगला शर्की का है. यहां की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की मौत पूर्व में हो चुकी है. महिला बेटे और बहू के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ले में रहती थी. लेकिन बेटे की मौत के बाद महिला की पुत्रवधू व उसके मायके वालों ने उसे उसके ही घर से बाहर निकाल दिया है. आज वो अपनी लड़की दामाद के पास रहने को मजबूर है.