उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: विधायक ने दो करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत के कार्यों का किया लोकार्पण - badaun news

बदायूं जिले के दातागंज ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान राजीव कुमार सिंह ने क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

etv bharat
विधायक ने दो करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत के कार्यों का किया लोकार्पण .

By

Published : Jan 7, 2020, 2:43 PM IST

बदायूं: जनपद के दातागंज ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने क्षेत्र में दो करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इससे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए.

विधायक ने दो करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत के कार्यों का किया लोकार्पण .
ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में विधायक ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही सरकार की योजना के बारे में बताया. विधायक ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की समस्या आड़े नहीं आएगी. सभी प्रधान दलगत भावना से उठकर अपने गांव में विकास कराएं. किसी भी गांव में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से कोई व्यक्ति अछूता न रहे, खासकर वृद्धा और विधवा पेंशन हर पात्र व्यक्ति को मिले.दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि विकास की गंगा गांव से बहाने का काम करें. हर विकास कार्य निष्पक्षता के आधार पर होना चाहिए. कोई भी गांव, भले ही जिसकी आबादी कम हो, मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख काली चरन, बीडीओ एके जादौन, माधव सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details