उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Viral Video: दारोगा ने दलित युवक को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटा, SSP ने किया सस्पेंड - दारोगा सुशील कुमार विश्नोई

बदायूं में शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे दलित युवक की दारोगा ने बेरहमी से पिटाई कर दी. दारोगा ने पीड़ित को अपनी बेल्ट से जमकर पीटा और गाली-गलौच भी की. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए बगरैन चौकी इंचार्ज सुशील कुमार बिश्नोई को सस्पेंड कर दिया है.

Dalit youth beaten by sub inspector
Dalit youth beaten by sub inspector

By

Published : May 30, 2023, 8:31 AM IST

Updated : May 30, 2023, 6:35 PM IST

वायरल वीडियो

बदायूंः 'उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में तत्पर' आपने यह स्लोगन यूपी के हर थाने और चौकी के बाहर लिखा देखा होगा. लेकिन, कई बार सेवा की उम्मीद लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों के साथ पुलिसकर्मी ऐसी बदसलूकी करते हैं कि पूरे विभाग की छवि पर दाग लग जाता है. ताजा मामला बदायूं जिले की वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी का है. यहां एक दलित युवक की पुलिस चौकी परिसर में बेरहमी से पिटाई की गई. शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित को चौकी इंचार्ज ने बेल्ट से खूब पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स ने वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो बदायूं के सिसैया गांव का बताया जा रहा है. सिसैया निवासी पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वह शिकायत लेकर कार्रवाई की आस में पुलिस चौकी पहुंचा. यहां हाफ पैंट और बनियान में बैठे दारोगा का दिमाग पहले से गर्म था. इसके बाद उन्होंने बिना कुछ पूछे-जांचे बेल्ट हाथ में लेकर उस पर टूट पड़े. इस दौरान उन्होंने पीड़ित पर बेरहमी से अनगिनत पट्टे बरसा दिए, जो वायरल वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. इस दौरान दारोगा पीड़ित को गाली देते भी नजर आया.

वहीं, पीड़ित ने दारोगा पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए, पिटाई के दौरान अपनी पैंट उतार दी. उसने कहा, 'लो दरोगा जी ठीक से मार लो. इन पट्टों से क्या होगा, जितने पैसे लिए हैं उतनी पिटाई तो लगाओगे ही.' उधर इस मामले का वीडियो बनाता देख दारोगा सुशील कुमार विश्नोई भी मुंह छुपाते हुए अपने कमरे की तरफ भाग निकला. अब यह घटना पुलिस विभाग से लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. बदायूं के एसएसपी ने बगरैन चौकी इंचार्ज सुशील कुमार बिश्नोई को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःचोरी करते हुए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर पेड़ में बांधकर पीटा

Last Updated : May 30, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details