बदायूंः 'उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में तत्पर' आपने यह स्लोगन यूपी के हर थाने और चौकी के बाहर लिखा देखा होगा. लेकिन, कई बार सेवा की उम्मीद लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों के साथ पुलिसकर्मी ऐसी बदसलूकी करते हैं कि पूरे विभाग की छवि पर दाग लग जाता है. ताजा मामला बदायूं जिले की वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी का है. यहां एक दलित युवक की पुलिस चौकी परिसर में बेरहमी से पिटाई की गई. शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे पीड़ित को चौकी इंचार्ज ने बेल्ट से खूब पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स ने वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल वीडियो बदायूं के सिसैया गांव का बताया जा रहा है. सिसैया निवासी पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वह शिकायत लेकर कार्रवाई की आस में पुलिस चौकी पहुंचा. यहां हाफ पैंट और बनियान में बैठे दारोगा का दिमाग पहले से गर्म था. इसके बाद उन्होंने बिना कुछ पूछे-जांचे बेल्ट हाथ में लेकर उस पर टूट पड़े. इस दौरान उन्होंने पीड़ित पर बेरहमी से अनगिनत पट्टे बरसा दिए, जो वायरल वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. इस दौरान दारोगा पीड़ित को गाली देते भी नजर आया.