बागपत:खेकडा कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था. वहीं मौके से उसका दुसरा साथी फरार हो गया. जिसकी तलाश चल रही है.
बागपत में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - खेकडा सीओ मंगल सिंह रावत
यूपी के बागपत में खेकडा कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था.
खेकडा सीओ मंगल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेकडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रटौल के जंगल से जा रहा है. जिसके बाद खेकडा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल सवार बदमाश को गैस एजेंसी के रास्ते रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके से उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रामपुर: 25 हजार के इनामी बदमाश गुड्डू उर्फ मसूद को पुलिस ने किया गिरफ्तार