उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में अपराधियों ने एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर की हत्या - बदायूं में क्राइम की ख़बर

बदायूं में एक कपड़ा व्यापारी को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गए.

अपराधियों का तांडव
अपराधियों का तांडव

By

Published : Aug 28, 2021, 12:24 AM IST

बदायूंः जिले में थाने से महज 200 मीटर दूर एक कपड़ा व्यापारी को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. योगी सरकार भले ही कानून व्यवस्था पुख्ता है के दम भर रही है. लेकिन इसके बावजूद अपराधी आए दिन कानून अपने हाथ में ले रहे हैं. जिससे यूपी पुलिस के कार्यशैली पर सवानिया निशान उठने लगे हैं.

आपको बता दें हजरतपुर में शाम के समय दुकान पर कपड़ा व्यापारी राकेश गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी बीच एकाएक दो बाइक सवार बदमाश उनकी दुकान पर सामान खरीदने के बहाने से आये. कुछ सामान खरीदने के बाद अपराधियों ने राकेश गुप्ता को गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कपड़ा व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी. लेकिन व्यापारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात मेडिकल ऑफिसर ने कपड़ा व्यापारी राकेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर ब्लाक प्रमुख पति से रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

डॉक्टर का कहना था कि रास्ते में ही कपड़ा व्यापारी की मौत हो चुकी थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक व्यापारी के चाचा ने बताया कि मेरे भतीजे को अपराधियों ने गोली मार दी है. सामान खरीदने के बहाने दो बदमाश कपड़े की दुकान पर आये हुए थे. उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कपड़ा व्यापारी की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- इस बार भी पलटी यूपी पुलिस की जीप, लेकिन बदमाश भाग निकला...

ABOUT THE AUTHOR

...view details